success tips in life ,APJ Abdul Kalam
प्रयास से ही सफलता
APJ ABDUL KALAM ,एक वैज्ञानिक थे और हमारे राष्ट्रपति भी।लेकिन खास बात यह है कि वे हमेशा एक ऐसे व्यक्ति रहे जो युवाओं को प्रेरणा करते रहे।उनके बहुत से पुस्तक युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती है।उन्होंने प्रेरित करते हुए लिखा है.......
कभी भी पहली सफलता के बाद रुके नहीँ क्योंकि अगर आप दूसरी बार असफल हो गए तो लोग कहेंगे कि पहली सफलता तो आपके भाग्य के कारण मिला था।
आपको ये कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताइये और हमारा मनोबल बढ़ाइये।हमें आपका कमेंट का इंतजार है।और इसे शेयर जरूर कीजए जिससे दूसरे भाई बहनों को भी लाभ हो वे प्रेरित हो ।
धन्यवाद
indubhagat4sms@gmail.com
- दुनिया में मनुष्य के दुश्मनों का रहना जरूरी है क्योंकि सफलता का मजा तभी आता है ।
- अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हैं तो पहले सूर्य की तरह जलना होगा।
- किसी को हरा देना बेहद आसान है, लेकिन किसी को जितना बेहद मुश्किल है।जितने से ही दूरी घटती है।
- जीवन का अमूल्य समय वास्तविक खुशिया पाने में लगाना चाहिए न की दिखावटी भोग विलास की वस्तुए पाने में ।
- सभी में समान योग्यता नहीं होती ,लेकिन सभी को अपना योग्यता विकसित करने के समान अवसर मिलता है।
- बिना प्रयास के कभी सफलता नहीं मिलती और सच्चा प्रयास कभी असफल नही होता।इसलिए प्रयास करने में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए।
आपको ये कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताइये और हमारा मनोबल बढ़ाइये।हमें आपका कमेंट का इंतजार है।और इसे शेयर जरूर कीजए जिससे दूसरे भाई बहनों को भी लाभ हो वे प्रेरित हो ।
धन्यवाद
indubhagat4sms@gmail.com
Comments
Post a Comment