सक्सेस मंत्र,success formula
"फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन" इसका मतलब है कि किसी के भी सामने आप जो इम्प्रेशन पहली मुलाकात में बनाते हैं वही इम्प्रेशन लास्ट तक रहता है।ऐसा माना जाता है कि करियर में इसका बहुत महत्व है।इसमें बहुत प्रयोग भी किया है।करियर में ही नहीं बल्कि समाज में जब आप पार्टी में जाते हैं या फिर किसी नये दोस्त से मिलते हैं तो आपको अपना फर्स्ट इम्प्रेशन बनाने का जरूरत पड़ता है।तो आपको यह जानना बहुत जरुरी है कि फर्स्ट इम्प्रेशन बनाने के लिए क्या किया जाये।तो आपको चलिये बताते हैं। फर्स्ट इम्प्रेशन बनाने...