Posts

Showing posts with the label Career tips -average student के लिए प्रेरणा

Career tips -average student के लिए प्रेरणा

नमस्कार दोस्तों दोस्तों आज यहाँ एक खास topic में बात करेंगे ।वह है कि average student क्या कर सकते हैं अपनी जिंदगी में ।दोस्तों इसके बारे में सभी कोई आपको कुछ न कुछ बोलेगे ,जब आप उनसे पूछेंगे।मैं भी कुछ बोलूँगा और मैं बोलने वाला हूँ। दोस्तों मेरे एक दोस्त ने मुझसे पूछा था कि average student जिंदगी में कुछ कर सकते हैं कि नहीं?तो मैंने सोचा कि क्यों न इसपे कुछ लिखा जाए जिससे दुनिया के वैसे student जो अपने को average के category में रखते हैं उनको फायदा हो।दोस्तों उसके सवाल से दो बातें सामने आता है, पहला कि ओ अपने को average की श्रेणी में रखता है, और दूसरा वह कुछ करना चाहता है।छोटा मोटा काम नहीं, वह तो कुछ बड़ा करना चाहता है।दोस्तों सच बताऊ तो आज मुझे यह लिखकर बहुत संतुष्टि और खुशी मिल रहा है और यही खुशी के साथ मैं आपलोगों को बताना चाहता हूँ कि मेरे अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति अगर सोच लेता है कि उसे कुछ करना है तो उसका काम 50% हो जाता है और बाकि 50% उसका मेहनत के ऊपर निर्भर करता है।दोस्तों तो मैं पहले ही बोल दिया था कि उसका सवाल से पता चलता है कि वह अपने जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता...