carrier tips and success,
अपनी ताकत को पहचाने
- परीक्षा की तैयारी करते समय यह देखना जरूरी है कि आप कौन से विषय में कमजोर हैं और किसमें आपकी पकड़ अच्छी है।आपको उस विषय पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है जहाँ आप कमजोर हैं।
- परीक्षा से पहले पिछले वर्ष का question पेपर जरूर सॉल्व करे।ऐसा तब तक करते रहे जबतक आप सारे question के answer देने में सफल नहीं हो जाते।इससे आपको यह भी पता चलेगा कि बोर्ड परीक्षा का पैटर्न क्या होता है।आपको इससे यह भी पता चलेगा कि आप निर्धारित समय में सभी question हल कर पाते हैं या नहीं।
- बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए किताबों में कुछ भी छोड़े नहीं।चैप्टर के अंत में दिए गए सभी question को अवश्य हल करे।question को हल करते वक़्त गाइड की तभी मदत ले जब आप नहीं जान रहे हैं।अगर आपके पास गाइड वाली पुस्तक है तो answer देखकर question हल करने की कोशिश न करे।
- अगर आपको देर से सोने की आदत है तो उसे छोड़ दें।अपने लिए एक अच्छा सा रूटीन बना ले जिसमे पढ़ाई को ज्यादा से ज्यादा समय दे और उसको कड़ाई से पालन करे।
- जब परीक्षा सामने आ जाए तो अपने दिमाग को ज्यादा बोझ न दे ।कुछ समय मनोरंजन करने में भी बिताये ।
अगर आपको यह अच्छा लगा तो कमेंट कर के हमारा मनोबल जरूर बढ़ाये।हमे आपका कमेंट का इंतजार रहेगा।आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
पूरा ब्लॉग पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-cornerforstudent.blogspot.com
indubhagat4sms@gmail.com
cornerforstudent.blogspot.com app https://drive.google.com/file/d/0B0aa-isVeDS1NzkwQkFwV0NFX00/view?usp=drivesdk
indubhagat4sms@gmail.com
cornerforstudent.blogspot.com app https://drive.google.com/file/d/0B0aa-isVeDS1NzkwQkFwV0NFX00/view?usp=drivesdk
Comments
Post a Comment