प्रेरणादायक बाते, दुनिया की टॉप संगीतकरो में से एक -लेडी गागा
Lady gaga (लेडी गागा)
परिचय(introduction)
- बचपन का नाम -स्टेफनी जॉयन एंजेलिना jmarnata
- पिता का नाम -जोसेफ एंथोनी (एक इन्टरनेट कंपनी में काम करते थे)
- माता का नाम -सिंथिया लुईस(एक टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी मामूली कर्मचारी थी)
- बहन का नाम -नताली
- जन्म स्थल -मैनहट्टन की एक साधरण सी बस्ती(न्यू यॉर्क,अमेरिका)
Story(कहानी)
लेडी गागा को उनके माता -पिता ने अपनी ख्वाइस पूरी करने के लिए पूरी आजादी दे रखी थी।लेडी गागा को बचपन से ही पियानो बजाना पसंद था।वह अपने पापा से जिद करती थी कि उसे चाहिए।लेकिन उनके पापा के पास उतना पैसा नहीं था कि वे लेडी गागा के लिए पियानो खरीद पाते।इस बीच लेडी गागा ने अपने स्कूल में पियानो बजाने जारी रखा।उनके स्कूल में प्रेयर में पियानो बजाया जाता था।एक दिन लेडी गागा के पिता ने कहा कि वे इस बार लेडी गागा के लिए जन्म दिन पर पियानो अवश्य लायेंगे।जन्मदिन के दिन जब लेडी गागा सुबह उठी तो उसने ड्राइंग रूम में पियानो को पाया।वह बहुत खुश हुई।लेकिन बाद में उसे पता चला कि उनके पापा ने पियानो खरीदने के लिए ऋण में पैसे लिए थे।गागा जब स्कूल जाती थी तो वहाँ उसका दिमाज पढ़ाई से ज्यादा पियानो पर लगता था।गागा ने 13 वर्ष की उम्र में अपना पहला गाना लिखी थी।और उसने 14 वर्ष में ही एक म्यूजिक क्लब में गाने लगी थी।2001 में उसे एक टीवी सीरियल"द soprenaj"में एक शरारती बच्ची का किरदार मिला था।
हाइस्कूल पास करने के बाद वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिस स्कूल ऑफ आर्ट में पढ़ने लगी।उस समय वह17 वर्ष की थी।वहां गागा को कोई पसन्द नहीं करता था क्योंकि उसके बाल भूरे थे ,नाक लंबी और वह खुद मोटी थी।इसी समय उसको mtv के एक प्रैंक शो में हिस्सा लेने का मौका मिला।पढ़ाई पर ध्यान देने के कारण वह अपने संगीत पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती थी।अंत में वह कॉलेज छोड़ने का फैसला ली जिससे उसके पिता को अच्छा नहीं लगा।उसके पापा ने इसके लिए गागा के सामने एक शर्त रखी।वह शर्त थी कि अगर गागा को म्यूजिक में साल में सफलता नहीं मिली तो उसको फिर से कॉलेज ज्वाइन करना होगा।
क्या गागा अपने इस सफर में सफल हुई या नहीं हुई?चलिए देखते हैं।गागा को अपने carrier के शुरुवात के लिए कुछ पैसो की जरूरत थी।उनके पापा ने गागा के लिए किराये पर मकान लेने के लिए तो पैसे दे दी पर बाकि के खर्चे गागा को खुद पूरा करना था।गागा ने मैनहटन में रिविंगतन स्ट्रीट में एक छोटी सी मकान में किराए में रहने लगी।कुछ ही दिन बाद गागा को प्रसिद्ध हिप पॉप सिंगर मिले मिल से गाने का मौका मिला।उन्होंने एक स्टेफनी jmrnata म्यूजिक बैंड की शुरुवात की जल्द ही ये बैंड प्रसिद्ध हो गया।2006 में गागा का मुलाकात एक म्यूजिक प्रोड्यूसर रॉब फ्यूसारी से हुई।दोनों ने मिलकर बहुत से हिट गाने रिलीज़ की ।उन दिनों गागा का गागा बहुत प्रसिद्धि पा रहा था।इसी को देखते हुए रॉब स्टेफनी को गागा का नाम दिया था।रॉब और गागा ने मिलकर एक कंपनी की शुरुवात की जिसका नाम था टीम चाइल्ड लव।लेकिन बुरी बात यह है कि एक साल बाद दोनों की दोस्ती टूट गई।
इतने सारे परेशानी के होते हुए भी गागा ने बहुत से हिट एल्बम निकाली।मतलब कि पापा ने जो शर्त रखी थी वह पूरा हो चूका था।तभी एक अनहोनी घटना घट गई।गागा जब19 साल की थी तभी उसी के स्टूडियो के एक आदमी ने रेप कर दिया।वह एकदम शांत हो गई।पहले तो वह चहकती रहती थी लेकिन अब वह डिप्रेशन में चली गई थी।लेकिन उसकी मां हमेसा उसके साथ रही।चाहे वह कॉलेज के दिनों की बात हो या फिर रेप के बाद।सात साल तक गागा किसी से कुछ नहीं बोली पर सात साल बाद उसने अपना चुप्पी तोड़ी।उनका मानना है कि ऐसे लोग को बेनकाब करना जरुरी है और दुनिया को परवाह न करके उसने रेप वाली बात को दुनिया के सामने रख दी।अब वह डिप्रेशन से बाहर आ चुकी थी।वह फिर से नया जोश के साथ अपना carrier की शुरुवात कर चुकी थी।अब वह अपने हर एक गाने में नया लुक और नया मेक अप में दिखने लगी बहुत से हिट गाने गायी ।अब वह पहले वाले form में आ चुकी थी।उनको 5 बार संगीत का ग्रैमी अवार्ड दिया गया।टाइम पत्रिका ने उनको दुनिया के प्रभावशाली महिलाओं के लिस्ट में रखा।
Comments
Post a Comment