हैकर कितने प्रकार के होते हैं

                       हैकर के प्रकार


हैकर मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं।वे हैं-   
1.white हैट हैकर
2.ब्लैक हैट हैकर
3.ग्रे हैट हैकर


1.white हैट हैकर 
White हैट हैकर किसी के भी वेबसाइट या कंप्यूटर्स को हैक करने के लिए पहले उसके मालिक से अनुमति मांगते हैं।और किसी के भी वेबसाइट या कंप्यूटर को उसके मालिक से अनुमति माँगकर हैक करना गैरकानूनी नही है ।इस तरह के हैकर किसी कंपनी के लिए काम करते हैं ।वे उनके वेबसाइट या कंप्यूटर को ब्लैक हैट हैकर(बुरे हैकर)से सुरक्षित रखते हैं।आजकल इस तरह के हैकरों का कंपनी में काफी माँग है।इस क्षेत्र में certificate कोर्स करके किसी कंपनी में नौकरी पा सकते हैं।


2.ब्लैक हैट हैकर
ब्लैक हैट हैकर बुरे हैकर होते हैं ।वे किसी के वेबसाइट्स या कंप्यूटर्स को हैक करने से पहले उसके मालिक से अनुमति नहीँ माँगते हैं।उनका इरादा गलत होता है।वे हैक करने के बाद उनके जरुरी जानकारी को ले लेते हैं जिससे कंपनीयों को काफी नुकसान होता ।इस तरह के काम में काफी खतरा होता है ।वे अगर पकड़े गए तो उनको गेल भी हो सकता है।


3.ग्रे हैट हैकर
ग्रे हैट हैकर वाइट हैट हैकर और ब्लैक हैट हैकर के बीच में होते हैं।इसको समझने के लिए हम मेटालोइड (एक एलिमेंट)का उदाहरण ले सकते हैं।जिस तरह से मेटालोइड में मेटल और नॉन मेटल का गुण होता है उसी तरह ग्रे हैट हैकर में वाइट हैट हैकर और ब्लैक हैट हैकर का गुण होता हैं।ये ब्लैक हैट हैकर की तरह होते हैं क्योंकि वे हैक करने से पहले किसी की अनुमति नही लेते हैं इसलिए इनलोगों को कुछ हद तक ब्लैक हैट हैकर की समूह में रखा जा सकता हैं ।हैक करने ने बाद ये किसी कंपनी को नुकसान नहीँ पहुचाते हैं इसलिए इनको वाइट हैक हैकर के समूह में भी रहा जा सकता है।ये सिर्फ शौक और मस्ती के लिए हैक करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

How many types of hacker are there

What is domain name?