खुशी जिंदगी कैसे जिए

cornerforstudent.blogspot.com

दोस्तों आजकल के जीवन में सभी को परेशानी है।इस लिए सभी कोई दुखी रहते हैं।दोस्तों वैसे तो सुखी रहने के अनेक तरीके हैं लेकिन यहाँ मैं सभी के बारे में चर्चा नहीं करूँगा।मैं एक ही टॉपिक में बात करूँगा।अगर आप पूरा पड़ना चाहते हैं तो मेरा ब्लॉग को फॉलो करें।

दोस्तों अब मैं अपना आर्टिकल शुरू करता हूँ।दोस्तों जिंदगी में परेशानी के बीच में भी सुखी रहना चाहते हैं, खुशी रहना चाहते हैं तो परेशानी को परेशानी की तरह न देखे।परेशानी को प्रॉब्लम की तरह न देखे।आपके जिंदगी में जो भी परेशानी आती है उसको चैलेंज की तरह स्वीकारे, चुनौती की तरह स्वीकारे।उस चुनौती का सामना करे।दोस्तों और आप जानते हैं कि चुनौती का सामना करने में मजा आएगा।तो आपको इस दौरान भी मजा आएगा।
दोस्तों चुनौतीका सामना करने में मजा आता है तभी तो कोई आसमान से कूद रहा है तो कोई माउंट एवरेस्ट पर चढ़ रहा है।कोई अपंग होकर भी आत्महत्या नहीं कर रहा है बल्कि जीवित है और वैसा वैसा काम कर रहा है जो हमलोग अपंग न होकर भी नहीं कर सकते है।

दोस्तों तो समझ गए न प्रॉब्लम को चैलेंज की तरह देखिये और खुश रहिये।

               Thanks

Comments

Popular posts from this blog

Now nobody can stop you from earning

Important things to note before buying online course

हैकर कितने प्रकार के होते हैं