हैकर कितने प्रकार के होते हैं
हैकर के प्रकार CLICK HERE TO READ IN ENGLISH हैकर मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं।वे हैं- 1.white हैट हैकर 2.ब्लैक हैट हैकर 3.ग्रे हैट हैकर 1.white हैट हैकर White हैट हैकर किसी के भी वेबसाइट या कंप्यूटर्स को हैक करने के लिए पहले उसके मालिक से अनुमति मांगते हैं।और किसी के भी वेबसाइट या कंप्यूटर को उसके मालिक से अनुमति माँगकर हैक करना गैरकानूनी नही है ।इस तरह के हैकर किसी कंपनी के लिए काम करते हैं ।वे उनके वेबसाइट या कंप्यूटर को ब्लैक हैट हैकर(बुरे हैकर)से सुरक्षित रखते हैं।आजकल इस तरह के हैकरों का कंपनी में काफी माँग है।इस क्षेत्र में certificate कोर्स करके किसी कंपनी में नौकरी पा सकते हैं। 2.ब्लैक हैट हैकर ब्लैक हैट हैकर बुरे हैकर होते हैं ।वे किसी के वेबसाइट्स या कंप्यूटर्स को हैक करने से पहले उसके मालिक से अनुमति नहीँ माँगते हैं।उनका इरादा गलत होता है।वे हैक करने के बाद उनके जरुरी जानकारी को ले लेते हैं जिससे कंपनीयों को काफी नुकसान होता ।इस तरह के काम में...